
उदय सिंह
पचपेड़ी – बिजली बकायादारों से वसूली करने का अभियान चलाकर बकाया राशि वसूल की जा रही है, इसी क्रम में क्षेत्र के चिस्दा, चिल्हाटी में सघन जांच कार्रवाई की गई, इस दौरान बकाया वसूली के लिए काटे गए कनेक्शन को जोड़कर अवैधानिक रूप से बिजली चोरी करने वाले कई मामले पकड़ में आए
जिनमे 6 लोगों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया वही बकाया दारों से राशि भी वसूल की गई। ग़ौरतलब है कि बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली चोरो और बकायादारों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही।