
भुवनेश्वर बंजारे
तखतपुर- थाना क्षेत्र अंतर्गत बाइक सवार युवकों के साथ लूटपाट करने का मामला सामने आया है। घटना पता ग्राम खपरी के भवानी राईस मिल के पास मेन रोड का बताया जा रहा है। जहा मुंगेली से लौट रहे बाइक सवार दो युवकों को अज्ञात तीन आरोपियों द्वारा लूटपाट कर जमकर पिटाई की गई युवक जैसे तैसे अपनी जान बचाकर वहां से बच निकले जिसकी शिकायत उन्होंने शनिवार सुबह तखतपुर थाने में दर्ज कराई है जहां अमलडिहा निवासी आकाश यादव जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को वह अपने दोस्त दिनेश ध्रुव तथा चंदन दास मानिकपुरी के साथ चंदन दास को छोडने मुंगेली गया थे।
जहां पर उसे घर में छोड कर प्रार्थी अपने दोस्त दिनेश ध्रुव के साथ वापस अपने गांव अमलडीहा जा रहा था कि रास्ते में 27.08.2022 को रात्रि 01.30 बजे करीब वह ग्राम खपरी के भवानी राईस मिल के पास मेन रोड पर पहुचे थे जहां पर तीन आदमी रोड पर खडे थे। जहा युवकों ने उनसे बाइक में पेट्रोल डालने के उद्देश्य से जानकारी लेने की कोशिश की। तभी मौके पर मौजूद आरोपियों ने उनके साथ लूट पाट करते हुए उनकी जमकर पिटाई कर दी। उक्त घटना में आरोपीयो ने प्रार्थी और उनके साथी कें दोनो मोबाइल सहित उनसे करीब 2000 रूपए लूट लिए। इधर मामले में तखतपुर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।