
प्रेम सोमवंशी
कोटा – प्रार्थी लीलाराम राजपूत ग्राम झाफल थाना लोरमी, जिला मुंगेली ने कोटा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम टांडा में प्रमोद श्रीवास के कोठार में लगे एयरटेल टावर का लोहे का एंगल 17 नग कीमती ₹15000 चोरी हो गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर कोटा पुलिस ने पूर्व में ही एक आरोपी रितेश उर्फ सोनू श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया था।
इसी मामले में संलिप्त दो आरोपी फरार चल रहे थे जिन्हें कोटा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोटा पुलिस फरार आरोपी रमेश वर्मा उर्फ नानू पिता राम किशुन वर्मा उम्र 35 वर्ष व उसका साथी रितेश यादव उर्फ चिंटू भाचा पिता विनोद यादव उम्र 28 वर्ष को सकरी से गिरफ्तार कर लिया है जिन्हें विधिवत् कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर लिया गया है।