छत्तीसगढ़बिलासपुर

भाजपा का बिलासपुर कार्यकर्ता सम्मेलन रहा सुपर फ्लॉप, खाली कुर्सियों को नेता सुनाते रहे भाषण

गुरुवार को बिलासपुर विधानसभा के तहत भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया लेकिन कार्यकर्ताओं की बेरुखी से आयोजन पूरी तरह विफल रहा अधिकांश खाली कुर्सियों को ही मंच से नेता रिचार्ज करते रहे

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के लिए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन कर रही है। तखतपुर के बाद गुरुवार को बिलासपुर के कुंदन वेन्यू में दोपहर 2:00 बजे कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था लेकिन भारतीय जनता पार्टी के जागरूक कार्यकर्ताओं की वजह से आयोजन की शुरुआत 4:30 बजे हो पाई ।यहां धरमलाल कौशिक ने कहां कि भारतीय जनता पार्टी मोदी जी के नाम पर चुनाव लड़ रही है और इसी वजह से उनकी जीत सुनिश्चित है ।लगता है भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता भी यही मानकर चल रहा है। इसलिए उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन में आने की जहमत तक नहीं उठाई। बिलासपुर जैसे महत्वपूर्ण विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की अधिकांश कुर्सियां खाली पड़ी रही। कार्यकर्ताओं के इंतजार में बड़े नेता मंच पर मोबाइल से मनोरंजन करते रहें।

बुधवार को तखतपुर के कार्यकर्ता सम्मेलन में जो भीड़ और उत्साह नजर आया था, उसका 10% भी यहां नहीं दिखा । लगता है विधानसभा चुनाव में मिली हार के सदमे से अभी भी बिलासपुर के कार्यकर्ता उबर नहीं पाए हैं या फिर बिलासपुर के पूर्व विधायक और कार्यकर्ताओं के बीच तल्ख हुए रिश्ते की बर्फ अब भी नहीं पिघल पाई है। नेता के विरोध में पार्टी के विरोधी बन चुके कार्यकर्ताओं की बेरुखी की वजह से यह सम्मेलन पूरी तरह असफल नजर आया। जिन कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने का दावा किया गया था उनके ना आने से नेता मंच से कुर्सियों को जीत का मंत्र देते रहे।

यहां भी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, पुन्नूलाल मोहले, लखनलाल साहू, हर्षिता पांडे, राजू छत्री जैसे बड़े चेहरे थे लेकिन यह चेहरे भी कार्यकर्ताओं को आयोजन तक नहीं खींच पाए। धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे देश में मोदी लहर है। मोदी जी के विकास कार्यों की वजह से इस बार प्रदेश की 11 से 11 सीटों में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
राहुल गांधी के न्याय योजना को मास्टर स्ट्रोक बताया जा रहा है 5 करोड़ गरीबों को हर साल 72 हजार रुपए देने की घोषणा शायद विधानसभा चुनाव में कर्ज माफी की तरह कामयाब रहे ।लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसे लेकर अब भी गंभीर नहीं है। उनका दावा है कि कांग्रेस में विधानसभा चुनाव के दौरान जो वादे किए थे उनमें से एक भी नहीं निभाया है इसलिए जनता उन्हें वोट नहीं देगी। लेकिन धरमलाल कौशिक शायद यह भूल गए कि यहां की जनता परिणामों से पहले घोषणाओं पर ही अभिभूत होकर सत्ता बदल देती हैं। विपक्ष को कमजोर समझने का नतीजा पार्टी भुगत चुकी है फिर भी शायद नेताओं ने सबक नहीं लिया है।

कांग्रेस ने राफेल को मुद्दा बनाना चाहा, नोटबंदी और जीएसटी भी उनके रडार पर था लेकिन हर बार की तरह उसने गरीबी दूर करने के नाम पर 72,000 रुपये देने की घोषणा कर भारतीय जनता पार्टी की मुश्किलें बढ़ा दी है। लेकिन पार्टी के नेता सही तरीके से डिफेंड तक नहीं कर पा रहे है। राहुल गांधी की योजना अगर लागू भी होती है तो इसके तहत केवल 5 करोड़ लोगों को ही लाभ मिलेगा यानी देश में 125 करोड़ लोग इससे वंचित होंगे तो फिर कांग्रेस को ये 125 करोड़ लोग क्यों वोट दें। यह सवाल भारतीय जनता पार्टी के नेता नहीं उठा पा रहे हैं ।जाहिर है कार्यकर्ता सम्मेलन के नाम पर केवल औपचारिकता पूरी की जा रही है। मोदी के नाम पर वैतरणी पार करने कि यह गफलत पार्टी को कहीं भारी न पड़ जाए, यह डर अब समर्थकों को सताने लगा है ।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी :- शराब के लिए पैसे नहीं देने पर ग्रामीण पर कैंची से हमला, तीन आरोपीयो ने दिया घटना को अंजाम ठगी और चोरी की दर्जनों घटनाओं को अंजाम देने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार... भोले भाले ग्रामीणों को बना... मस्तूरी में गोलियों की तड़तड़ाहट से मचा हड़कंप… जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में नकाबपोशों ने क... बिलासपुर:- डॉक्टर दम्पति के पुत्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... इकलौते बेटे के जाने से पसरा मातम, साइको किलर का खौफनाक राज़... प्रेमिका के इनकार पर हत्या, शव जलाकर मिटाए सबूत, महिलाओं के कपड़े पहनता... लालखदान रेलवे ट्रेक में मिली थी खून से लथपथ लाश....पुलिस ने सुलझाई दो साल पुरानी ब्लाइंड मर्डर मिस्ट... अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज