
रमेश राजपूत
बिलासपुर – तखतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सोशल मीडिया पर एक लड़की के नाम पर फर्जी आईडी बनाकर उसे बदनाम करने वाले आरोपी को तखतपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला तखतपुर का है। जहां एक लड़की ने केस दर्ज कराया कि किसी शख्स द्वारा उसकी फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाई गई है और उस अकाउंट से उसकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके बाद मामले को पुलिस ने साइबर सेल की मदद लेकर आजाद नगर तखतपुर निवासी धर्मेंद्र टंडन को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है।
पुछताछ में आरोपी धर्मेंद्र टंडन द्वारा प्रार्थियां के नाम पर फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर उसके प्रोफाइल में प्रार्थिया का फोटो अपने साथ जोड़कर अपलोड किया था। जिस वजह से तखतपुर पुलिस ने उसकी विधिवत गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक एस.आर. साहू थाना प्रभारी तखतपुर, आरक्षक ओंकार सिंह राजपूत, संदीप कश्यप ओम प्रकाश खुटे एवं अन्य थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।