
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के कोनी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम निरतू में गुरुवार की शाम एक बाइक सवार मजदूर को सामने से आ रही यात्री बस ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उससे मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के ग्राम नेवरा निवासी सुरेंद्र गेंदले पिता मेघुराम गेंदले 35 वर्ष घुटकू कोलवासरी में मजदूरी का काम करता है जो गुरुवार की शाम 4 बजे के लगभग वापस अपनी बाइक क्रमांक सीजी 10 बीएल 3489 में गांव लौट रहा था,
तभी ग्राम निरतू शिव मंदिर के पास सामने से आ रही बस क्रमांक सीजी 10 ए एक्स 0135 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक को अपनी चपेट में ले लिया जिससे सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।
मामले की सूचना कोनी पुलिस को दी गई, जिन्होंने शव को पीएम के लिए भेज बस चालक के खिलाफ़ अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।