
उदय सिंह

मस्तूरी – मस्तूरी साप्ताहिक सब्जी बाज़ार से शुक्रवार को अज्ञात मोबाइल फोन चोर के आतंक से लोग परेशान रहे, क्योकि अज्ञात चोर ने एक ही जगह से कई के मोबाइल फोन को चोरी कर फरार हो गया। पीड़ितों ने इसकी शिकायत जब थाने में की तो पता चला कि किसी शातिर ने इन चोरियों को अंजाम दिया है।

जिसने भीड़ का फायदा उठा कर लोगो के जेब से मोबाइल फोन की चोरी की है। एक प्रार्थी चंद्रशेखर खांडेकर ने फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है, वही दूसरे ग्रामीण कोहरौदा निवासी विनोद मधुकर ने भी मोबाइल चोरी होने की जानकारी दी है।

फ़िलहाल मस्तूरी पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।