मस्तूरी

ग्राम विकास के नाम पर पूर्व सरपंच के खिलाफ 70 लाख 96 हजार रुपए की गड़बड़ी का आरोप…वर्तमान सरपंच ने की वसूली और कार्रवाई की मांग

उदय सिंह

मस्तूरी – जनपद पंचायत मस्तूरी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत चिल्हाटी की वर्तमान सरपंच लक्ष्मीन बाई ने पूर्व सरपंच रुकमनी बाई पर विभिन्न विकास कार्यो के नाम पर 70 लाख 96 हजार रुपए की गड़बड़ी का आरोप लगाया है। वर्तमान सरपंच ने इसकी शिकायत कलेक्टर एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी से की है और राशि की वसूली कर पंचायत को प्रदान करने की मांग की है ताकि पंचायत में रुका हुआ विकास कार्य कराया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान सरपंच लक्ष्मीन बाई ने शिकायत की है कि खनिज न्यास ट्रस्ट के मद अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2017-18 में विकासखण्ड मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम पंचायत चिल्हाटी की पूर्व सरपंच रुकमनी बाई यादव के द्वारा विभिन्न विकास कार्य

जैसे आहाता निर्माण, मंगल भवन निर्माण, किचन शेड निर्माण , स्कूल शाला भवन में शौचालय निर्माण, मुक्तिधाम निर्माण कार्य की राशि 3164000 रुपए आहरण कर निर्माण कार्यों को अधुरा छोड़ दिया गया है । जिससे ग्राम पंचायत चिल्हाटी का का विकास कार्य रूका हुआ है , जो कि शासकीय राशि की हानि है । इसी प्रकार DMFT योजना से स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों की प्रथम प्रथम किस्त कुल राशि 2532000 रुपए आहरण कर लिया गया है और कार्य स्थल पर कुछ भी सामाग्री एकत्रीत नहीं की गयी है , कार्य अप्रारंभ है।

साथ ही 14 वां वित्त आयोग मद की राशि 1400000 रुपए पंचायत चुनाव 2020 आचार संहिता के दौरान बिना कार्य कराये नगद आहरण किया गया है जबकि 14 वां वित्त की राशि को शासन के निर्देशानुसार कार्य कराये जाने के उपरांत आनलाईन DSC के माध्यम से ट्रांसफर किया जाना अनिवार्य होता है । अतः इस प्रकार से पूर्व सरपंच रूकमनी बाई यादव के द्वारा कुल राशि 7096000 रुपए आहरण कर गबन किया गया है । जो कि पूर्ण रूप से शासकीय राशि को छति पहुंचाई गई है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय...