
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार रुपए की ठगी करने वाले शातिर ठग को चकरभाठा पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 27 अगस्त को प्रार्थी रुद्र कुुमार कौशिक ने थाने में शिकायत दर्ज कराया कि डाक्टर चन्द्र प्रकाश प्रधान और ललित केशरवानी ,अभिरुप मंडल सहित रजनी केशरवानी ने उनको नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।
मामले में जब चकरभाठा पुलिस ने जांच किया तो पता चला कि उक्त आरोपियों द्वारा एक दो नहीं बल्की 13 लोगों से नौकरी लगाने का झांसा देकर 54 लाख 70 हजार की ठगी की गई है। इसी बीच आरोपियों की तलाश की जा रही थी। तभी पुलिस को पता चला कि कोरबा निवासी डाक्टर चन्द्र प्रकाश प्रधान चकरभाठा मार्केट मे आया हुआ है। जिसपर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।