
जुगनू तंबोली

रतनपुर– थाना क्षेत्र के ग्राम अलतरी से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक पिता की नियत अपनी 14 वर्षीय बेटी पर ही डोल गई। पीड़िता की माँ ने समय रहते पहुँचकर अपनी बेटी की आबरू बचाई और अपने पति के खिलाफ ही थाने पहुँचकर शिकायत दर्ज कराई। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी की पत्नी के पूर्व पति से एक 14 वर्षीय बेटी है, पति की मौत के बाद पीड़िता की माँ ने दूसरी शादी आरोपी से की, जिससे उनके 4 बच्चे भी है, सभी एक ही घर मे रहते है, बीते दिनों आरोपी पिता द्वारा अपनी सौतेली बेटी से छेड़छाड़ की घटना की जाती रही, 14 वर्षीय मासूम कुछ समझ नही पा रही थी, लेकिन इसी बीच वहशी आरोपी की नियत नाबालिग पर खराब हो गई और वह उसके साथ जबरदस्ती करने लगा, तभी पीड़िता की माँ मौके पर पहुँच गई जिसने उसे आरोपी पति के चंगुल से छुड़ाया और सीधे रतनपुर थाने पहुँचकर अपने पति के खिलाफ ही शिकायत दर्ज कराई, जहाँ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज गिरफ्तार कर लिया और रिमांड पर जेल भेज दिया।