बिलासपुर

बर्ड फ्लू अलर्ट :- संक्रमण से बचाव के लिए रेपिड रिस्पान्स टीम गठित….तत्काल सूचना देने अपील,

रमेश राजपूत

बिलासपुर – छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दिये गये निर्देशानुसार प्रवासी पक्षियों से फैले रोग बर्ड फ्लू के रोकथाम एवं सतत निगरानी के लिए जिले में पशु पालन विभाग द्वारा जिला स्तरीय रेपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है। संयुक्त संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं जी. एस. एस. तवर ने जिले के सभी नागरिकों पोल्ट्रीफार्मो व्यवसायिक एवं वन विभाग से अपील करते हुए कहा है कि बर्ड फ्लू रोग की जानकारी से जिला स्तरीय रेपिड रिस्पान्स टीम को अवगत कराएं। उन्होंने कहा कि यह पक्षियों का संक्रामक एवं घातक रोग है जिससे बैकयार्ड, पोल्ट्री पालक एवं पोल्ट्री व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को अत्यधिक हानि होती है। यह रोग मनुष्यो को भी संक्रमित करता है। पशु, पक्षी बाजारों, कुक्कुट उत्पादों के वितरण शृंखला ऐसे स्थान जहां बतखों की संख्या ज्यादा है जल श्रोतों तथा प्रवासी, जंगली पक्षियों में रोग के लक्षण अथवा मृत पाये जाने वाले पक्षी के नाम व संख्या की सूची हमारे कार्यालय पशु चिकित्सा सेवायें को दें ताकि उन क्षेत्रों के समीप के पोल्ट्री पॉप्यूलेशन के निगरानी एवं सेरो सर्विलेंस हेतु कार्ययोजना बनाई जा सके। बताया गया कि रायगढ़ जिले के पक्षियों में बर्ड फ्लू का प्रकोप पाया गया है।

प्रवासी पक्षियो द्वारा रोग के संभावित प्रसार के मद्देनजर रेपिड रिस्पान्स टीम का गठन किया गया है। जिसमें अतिरिक्त उप संचालक डॉ. अर्चना अग्रवाल (9406213414) एवं पशु चिकित्सा सहायक शल्य डी.आई.लैब डॉ. तनमय ओत्तलवार (7999459198) को संभाग स्तरीय रेपिड रेस्पॉन्स टीम के लिए अधिकृत किया गया है। इसी प्रकार अतिरिक्त उप संचालक चल चिकित्सा अधिकारी डॉ. विरेन्द्र पिल्ले (9406158769) को जिला नोडल अधिकारी एवं नियंत्रण कक्ष प्रभारी और अतिरिक्त उपसंचालक प्रभारी जिला पशु चिकित्सा डॉ. राम ओत्तलवार (8109894585), सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्रीय अधिकारी बी.एम. पाण्डेय (9907749406), सहायक सांख्यिकी अधिकारी कैलाश गजभिए (9981452086), प्रगणक कार्यालयीन राहुल वैष्णव (7987052273) एवं परिचारक कार्यालीयन अनिल कुमार यादव (7828365551) को सदस्य के रूप में अधिकृत किया गया है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार