
जुगनू तंबोली

रतनपुर – प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंगलवार को नवरात्रि के दूसरे दिन रतनपुर स्थित माँ महामाया के दरबार दर्शन करने पहुँचे। जहाँ उन्होंने विधि विधान से माँ महामाया की पूजा अर्चना की और प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगलकामना की।

इस दौरान मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष आशीष सिंह ठाकुर ने उनका स्वागत किया और मंदिर प्रबंधन की जानकारी दी। दर्शन करने पहुँचे मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर का भी भ्रमण किया, जिसके बाद कार्यालय में बैठकर पदाधिकारियों से चर्चा की।

इस दौरान संसदीय सचिव रश्मि सिंह, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, विजय केशरवानी सहित पदाधिकारी यहाँ मौजूद रहे।