
रमेश राजपूत

बिलासपुर – रायपुर से बिलासपुर की यात्रा के दौरान बस में पर्स छूट जाने के बाद कंडक्टर ने सुरक्षित पर्स को पुलिस को सौप दिया जिसे पुलिस ने महिला यात्री को वापस लौटा दिया ईमानदारी का यह वाकया काबिले तारीफ़ है। मिली जानकारी के अनुसार रायपुर निवासी ममता जांगड़े पति मनोज जांगड़े रायपुर से बिलासपुर आने के लिए बस में निकली थी, बिलासपुर नया बस स्टैंड में आरबीएस बस में ममता जांगड़े का पर्स छूट गया जिसमें सोना-चांदी व नगद पैसे रखे हुए थे,

आभूषण की कीमत व पैसे मिलाकर लगभग 4 लाख रुपये था। आरबीएस बस के कन्डेक्टर ईश्वर सिंह ठाकुर (बबलू) पिता स्व. अंगद सिंह ठाकुर मंगला दिनदयाल निवासी को न्यू बस स्टैण्ड में आरबीएस दुर्ग – बिलासपुर बस में मिनी बैग मिला जिसे उसे अपने पास सुरक्षित रखा था। ईश्वर सिंह ठाकुर ने मिनी बैग को सिरगिट्टी पुलिस के सामने प्रार्थी ममता जांगड़े को वापस लौटा दिया।