
रमेश राजपूत
बिलासपुर – ऑटो में सफर करने वाली महिलाओं के गले से सोने की चेन चोरी करने वाला गिरोह बिलासपुर में सक्रिय है, जिसमें महिलाएं ही चोर है जो बड़ी ही आसानी से महिलाओं के साथ ऑटो में सफर करती है और झांसा देकर गले से सोने की चेन पर हाथ साफ कर रही है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में ही यह दूसरी घटना है जिसमें नेहरूनगर निवासी प्रार्थिया शोभा काठड़े अपनी सहेली के साथ गोलबाजार जाने मगरपारा चौक से एक ऑटो में बैठी इसी दौरान अन्य महिलाएं भी ऑटो में बैठी जो ऑटो बैठकर कर प्रार्थिया के पैर को दबा रही थी और उल्टी होने का बहाना कर रही थी, जिससे परेशान होकर प्रार्थिया अपनी सहेली के साथ सत्यम चौक के पास ही उतर गई, फिर जब उन्होंने देखा तो उनके गले की सोने की चेन 22 ग्राम वजनी कीमती लगभग 95 हजार रुपए गायब थी, जिससे उन्हें अंदाज़ा हो गया कि ऑटो सवार अज्ञात महिलाओं ने ही उनकी चेन की चोरी की गई जिसकी शिकायत उन्होंने सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है, जिस पर पुलिस पूर्व में हुई इसी तरह की वारदात की तरह अज्ञात महिलाओं के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।
