बिलासपुर

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025: अंतिम चरण में हुआ मतदान….मतदाताओं ने जोरदार की भागीदारी, 78.08 प्रतिशत रहे आंकड़े,

रमेश राजपूत
बिलासपुर – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 के तहत बिलासपुर जिले के कोटा और तखतपुर जनपदों में आज हुए मतदान में मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सुबह 7 बजे से शुरू होकर दोपहर 3 बजे तक मतदान की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई।

प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, कोटा जनपद में कुल 1,50,908 मतदाता थे, जिनमें से 1,13,935 लोगों ने मतदान किया। पुरुष मतदाताओं का प्रतिशत 75.52%, महिला मतदाताओं का 75.49%, और तृतीय लिंग का 20.00% रहा। वहीं, तखतपुर जनपद में कुल 2,08,291 मतदाताओं में से 1,59,359 लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें पुरुषों का मतदान प्रतिशत 75.71%, महिलाओं का 77.32%, और तृतीय लिंग का 0.00% दर्ज किया गया। जिले में कुल मिलाकर 3,59,199 मतदाताओं में से 2,73,294 ने मतदान किया, जिससे औसत मतदान प्रतिशत 76.08% रहा। महिला मतदाताओं का उत्साह पुरुषों से अधिक देखने को मिला।

चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण बनाने के लिए प्रशासन द्वारा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें दिखीं, लेकिन मतदाता जोश के साथ अपनी बारी का इंतजार करते रहे। चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान के अंतिम आंकड़े संकलित किए जा रहे हैं और किसी भी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है। मतदान संपन्न होने के बाद अब सभी की नजरें नतीजों पर टिकी हैं, जो आने वाले दिनों में घोषित किए जाएंगे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- पुरानी रंजिश को लेकर हुआ विवाद... धान बोते वक्त चाचा ने रापा से किया जानलेवा हमला, भतीजे क... महिन्द्रा शोरूम में 4.54 लाख रुपए की गड़बड़ी...ग्राहकों से पैसा वसूल कर गबन का आरोप, सेल्स मैनेजर पर म... बिलासपुर: चिंगराजपारा में युवक से चाकू की नोंक पर मारपीट और लूट की कोशिश... 3 आरोपी शराब पीने मांग र... बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम...