सीपत

सीपत एनटीपीसी में स्टोरेज टंकी फटने से एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत, गुस्साये परिजन एवं ग्रामीण एनटीपीसी के अंदर बैठे धरने पर

उदय सिंह

सीपत-एनटीपीसी में दोपहर एक भयानक हादसा हो गया जहां एक कर्मचारी की दर्दनाक मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार सीपत एनटीपीसी में दोपहर के समय कंपनी का कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा पिता स्व राम खिलावन मिश्रा टेक्नीशियन कनिष्ठ के पद पर पदस्थ थे।

जो दोपहर जब ऐस डाइक में गाय के गोबर मल्चिंग के लिए बनाई जा रही सुविधा के लिए परीक्षण किया जा रहा था।परीक्षण करते समय मल्चिंग मशीन स्टोरेज टैंक फट गया जिसमें एनटीपीसी में काम करने वाले कर्मचारी नरेंद्र मिश्रा चपेट में आ गया जिसकी घटना स्थल में ही मौत हो गई।

जिसे आनन फानन में एनटीपीसी के अंदर स्थित हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ मौजूद डॉक्टरों ने नरेंद्र मिश्रा को मृत घोषित कर दिया। वही मृतक के परिजनों ने एनटीपीसी प्रबंधन के खिलाफ लापरवाही बरतने का आरोप लगा रहे है।

वही मृतक के दोनो बच्चों की पढ़ाई एवं नौकरी की मांग को लेकर अंदर प्रांगण में ही धरने पर बैठे है। जहां सीपत पुलिस एवं अन्य आला अधिकारी मौजूद है।

error: Content is protected !!