
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर-छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने मुख्य/अवसर परीक्षा को लेकर प्रवेश की तिथि बढ़ा दी गई है। विगत एक महीनों से चल रहे मुख्य/अवसर परीक्षा 2021 के प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। इसके बावजूद अंतिम तिथि 5 जनवरी तक अंचल के अधिक्तर छात्र ओपन परीक्षा हेतु फॉर्म जमा करने से वंचित थे। जिसके मद्देनजर केंद्राध्यक्षो और ओपन स्कूल के अधिकारियों की राय सुमारी से छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल के सचिव ने छात्र हित मे निर्णय लेते हुए,
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल द्वारा आयोजित मुख्य/ अवसर परीक्षा वर्ष 2021 में शामिल होने के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढ़ा दी गई है।

जिसकी जानकारी देर शाम सभी केंद्राध्यक्षो को दे दी गई। जिसके बाद अब छात्र सामान्य शुल्क के साथ प्रवेश हेतु 31 जनवरी 2021 आवदेन कर सकते है। सूत्रों की माने तो छात्रो के प्रवेश फॉर्म की उपलब्धता
केन्द्रो कि बैठक व्यवस्था के आधार पर तैय की जाएगी। अगर बैठक व्यवस्था के अनुसार पहले ही निर्धारित छात्रो के फॉर्म जमा हो चुके होंगे तो उक्त केन्द्र से इच्छुक छात्रो को फॉर्म नही मिल सकेगा। हालाकि जो छात्र फॉर्म पहले ही ले चुके वह निर्धारित तिथि तक फॉर्म जमा कर सकेंगे।