छत्तीसगढ़बिलासपुर

मतदान से लेकर सिलिंग तक का कार्य महत्वपूर्ण-पाण्डेय बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सेक्टर आफिसरों को दिया गया प्रशिक्षण

मतदान बाधित होने के साथ हंगामा का माहौल बनता है। इस समस्या से बचने के लिए पोलिंग मशीन व वीवीपैट को शुरू करने से लेकर मतदान के बाद सिलिंग करने जैसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया की हर पहलुओं को समझना जरूरी है

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

मतदान से लेकर पोलिंग मशीन की सिलिंग तक का कार्य महत्वपूर्ण है। इसके हर एक पहलुओं और तकनीकी जानकारी सभी के लिए आवश्यक है। इससे मतदान के दिन मशीन चालू नहीं होने से आने वाली समस्या से बचा जा सकता है।
यह बातें निगम सभाकक्ष में आयोजित निर्वाचन प्रशिक्षण में निगम कमिश्नर व बेलतरा विधानसभा 31 क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रभाकर पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन पोलिंग मशीन में एरर आने, चालू नहीं होने और वीवीपैट कनेक्ट नहीं होने की समस्या आती है। इससे मतदान बाधित होने के साथ हंगामा का माहौल बनता है।

इस समस्या से बचने के लिए पोलिंग मशीन व वीवीपैट को शुरू करने से लेकर मतदान के बाद सिलिंग करने जैसे महत्वपूर्ण प्रक्रिया की हर पहलुओं को समझना जरूरी है। उन्होंने मशीन शुरू करने के बाद उम्मीदवारों की संख्या के हिसाब से बटन लाॅक करने, वीवीपैट, सीयू को कनेक्ट करने और फिर माॅक पोल करने की प्रक्रिया के दौरान बरते जाने वाली सावधारियां को समझाया है। प्रशिक्षण के दौरान श्री पाण्डेय ने क्लोज, रिजल्ट, केन्सल (सीआरसी) के महत्व को समझाया। श्री पाण्डेय ने कहा कि माॅक पोल के दौरान मशीन शुरू होने पर वीवीपैट में 7 पर्ची कट कर गिरती है। इसके बाद कुछ खराबी आने पर मशीन को बार, बार चालू करने की स्थिति बनती है और बार-बार वीवीपैट में पर्ची कटती है।

यदि यह खाली पर्ची की संख्या 50 या इससे अधिक हो तो ऐसे पेपर रोल को निकालकर नया पेपर रोल लगाना अनिवार्य होगा। इसके लिए अतिरिक्त पेपर रोल सेक्टर आफिसरों को उपलब्ध कराया जाएगा। इस दौरान उन्होंने मतदान और मतदान के बाद होने वाली गल्तियों से बचने के लिए मशीन कनेक्ट करने से लेकर मतदान होने के बाद की सभी प्रक्रियाओं की चैक लिस्ट बनाने और उसी के आधार पर हर एक प्रक्रिया को बारीकियों से चेक कर कार्य करने की बात कही। इस दौरान सभी मास्टर ट्रेनरों द्वारा सभी सेक्टर आफिसरों को पोलिंग मशीन, सीयू व वीवीपैट को कनेक्ट करने, मशीन शुरू करने के दौरान किन-किन जगहों पर सील लगाने, वीवीपैट के चालू होने पर सात पर्ची कटकर गिरने संबंधित प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

पावर पाइंट प्रेजेंटेशन से दी गई जानकारी

प्रशिक्षण के दौरान पोलिंग मशीन, सीयू व वीवीपैट के चालू होने पर सामान्य रूप से होने वाली परेशानियों का समाधान पावर पाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मास्टर ट्रेनर द्वारा दिया गया। इसकी साफ्ट काॅपी भी सभी सेक्टर आफिसरों को उपलब्ध कराई गई।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज बिलासपुर: ई रिक्शा चालक का आतंक....दो अलग-अलग घटनाओं में बुजुर्गों को बनाया निशाना, एक से सोने की चे... 8 साल के बच्चे का अपहरण... साइबर पुलिस की तेजी और 48 घंटे के भीतर सुरक्षित बरामद हुआ मासूम...चचेरे भ... मस्तूरी : पोल्ट्री फार्म में प्रार्थना सभा की आड़ में धर्मांतरण का आरोप....पुलिस ने पास्टर सहित 8 पर ...