
रमेश राजपूत

बिलासपुर– पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने जिले के चार थाना प्रभारियों की नई पदस्थापना थाना में की है, जिनमें निरीक्षक हरविंदर सिंह को रतनपुर थाना, प्रकाश कांत को कोटा तो वही ट्रैफिक थाने में पदस्थ कृष्णा पाटले को बिल्हा थाने में प्रभारी बनाया गया है और उनकी जगह राजकुमार सोरी को कोटा थाने से यातायात थाने भेजा गया है। इसके साथ ही प्रशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर को सरकंडा थाना तो वही प्रशिक्षु डीएसपी सृष्टि चंद्राकर को सिविल लाइन थाने की जिम्मेदारी दी गई है।
