बिलासपुर

न्यायधानी में वीआईपी अलर्ट के बीच 5 लाख 68 हजार की उठाईगिरी…बाइक सवार लोगों ने दिया घटना को अंजाम, पुलिस के हाथ लगे अहम सुराग

रमेश राजपूत

बिलासपुर- न्यायधानी में शुक्रवार को एक ओर पुरा पुलिस महकमा बीजेपी पार्टी के महिला हूंकार रैली में तैनात था। तो वही दूसरी ओर तोरवा थाने से महज चंद मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति से साथ उठाईगिरी हो गई। तोरवा पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था के बीच बाइकर्स मौके पर पहुंच रुपयों से भरे बैग को लेकर रफूचक्कर हो गए जिसकी भनक तक स्थानीय पुलिस को नहीं लग सकी है मामले में राधेश्याम इंटरप्राइजेज के मैनेजर प्रार्थी विकी पैगावार ने तोरवा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। जहा उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि वह शुक्रवार सुबह बावली कुआं स्थित सेंट्रल बैंक से चार लाख रुपए और तितली चौक स्थित स्टेट बैंक से एक लाख 68 हजार निकालकर काले रंग के बैग में भर कर सिरगिट्टी जा रहे थे।

इसी बीच वह तोरवा थाने के समीप स्थित बंगाली स्कूल रोड में फल दुकान के पास जूस पीने रुका था। जहा एक व्यक्ति प्रार्थी से व्यवहारिक रूप से बात चीत करने लगा। उक्त व्यक्ति ने थोड़े देर बाद बात करने के बाद प्रार्थी को उनके कपड़े में कीड़ा रेंगने की जानकारी दी। जिससे प्रार्थी ने पैसों से भरे अपने बैग को कंधे से निकालकर बाइक पर रख दिया और अपने कपड़े से कीड़ा हटाने का प्रयास करने लगा इस दौरान वह व्यक्ति उसकी सहायता के नाम पर प्रार्थी को उलझाए रखा। इसी बीच एक बाईक में दो युवक मौके पर पहुंचे और 5 लाख 68 हजार रूपए से भरे बैग को लेकर फरार हो गए। प्रार्थी के साथ उठाई गिरी होने के बाद प्रार्थी को उलझाने वाला व्यक्ति भी वहा से फरार हो गया। इधर प्रार्थी की शिकायत के बाद तोरवा पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। तोरवा पुलिस दावा कर रही है की आरोपियों के खिलाफ अहम सुराग हाथ लगा है जिसके बलबूते वह जल्द ही आरोपियों को पकड़ने में सफल होगी।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...