
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – बुजुर्ग के साथ रास्ता रोकर लूटपाट की घटना को अंजाम देने वाले तीन आरोपी को चक्रधरनगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वही दो आरोपी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मिली जानकारी के अनुसार भोजपल्ली प्रसन्न कुमार गुप्ता ने चक्रधरनगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह 10 जून के रात्रि जेएमजे अस्पताल में भर्ती अपने बेटे के लिए घर से खाना लेकर अपनी इंडिगो कार से अस्पताल आ रहा था, रात्रि करीब 09.30 बजे गांव के प्राथमिक स्कूल भोजपल्ली के पास गांव के दिनेश शर्मा, अमित साहू, अमन गुप्ता, भोलानाथ खड़िया और चंद्रहास किसान मिलकर गाड़ी को रोके और कार से नीचे उतारकर गाली गलौज करते मारपीट कर उनके जेब में रखे ₹11,500 लूटकर भाग गए। इधर मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की। इस दौरान पुलिस ने विश्वनाथपाली निवासी अमन गुप्ता,भोजपल्ली निवासी भोलानाथ खड़िया और चंद्रहास किसान को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 2900 रुपए बरामद किए है। जबकि घटना में शामिल आरोपी दिनेश शर्मा और अमित साहू अब भी फरार है। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।