
प्रकाश श्रीवास तालाब में क्यों डूब गया इसकी जांच कोटा पुलिस कर रही है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
तखतपुर के खर गहना ग्राम के तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। बिलासपुर लिंगियाडीह में रहने वाला प्रकाश श्रीवास तखतपुर के खर गहना ग्राम के एक तालाब में नहाने पहुंचा था, लेकिन अज्ञात वजहों से डूब जाने से उसकी मौके पर मौत हो गई। आसपास के ग्रामीणों ने उसे बचाने का भी प्रयास किया। पर इसी प्रयास के बीच वह गहरे पानी में चला गया ।जब तक लोग उसे निकाल पाते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पेशे से ऑटो ड्राइवर प्रकाश श्रीवास अपने दोस्त की शादी का कार्ड बांटने निकला था लेकिन तेज गर्मी की वजह से तखतपुर के ग्राम खर गहना पहुंचने पर उसकी तालाब में नहाने की इच्छा हुई और इसी दौरान उसकी जान चली गई।
सूचना के बाद प्रकाश श्रीवास के परिजन मौके पर पहुंच गए। वहीं कोटा पुलिस भी घटनास्थल पहुंचकर जांच में जुट गई। प्रकाश श्रीवास तालाब में क्यों डूब गया इसकी जांच कोटा पुलिस कर रही है।