छत्तीसगढ़

अब स्कूलों में बच्चों को मिलेगा पौष्टिक नाश्ता, मंत्री प्रेमसाय ने अपने हाथ से खिला कर किया योजना का शुभारंभ

आलोक

मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत जिले के विकासखड पेड्रा के सभी शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं में अध्ययनरत बच्चों को अब प्रतिदिन मध्यान्ह भोजन के पहले प्रोटीन युक्त स्वादिष्ट नाश्ता ब्रेकफास्ट भी मिलेगा।इस योजना का शुभारंभ स्कूल शिक्षा, सहकारिता, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक विकास, आदिवासी और अनुसूचित जाति विभाग के मंत्री श्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने आज शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव पेंड्रा में सुबह किया।गौरतलब है कि मध्यांन्ह भोजन योजना के तहत राज्य केे दो जिलों बिलासपुर के विकासखण्ड पेंड्रा एवं कोरिया के विकासखंड खड़गवां में नवाचार के रूप में बच्चों को प्रथम कालखंड में बे्रकफास्ट प्रदान करने की स्वीकृति भारत सरकार के मानव संसाधन विकास मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा दी गई है।

बच्चों को ब्रेक फास्ट के रूप में सीधे खाने योग्य उच्च न्यूट्रीशियन मूल्य वाली खाद्य पदार्थ जिन्हें पकाने की आवश्यकता नहीं है प्रदान किया जाएगा। यह ब्रेकफास्ट विद्यालय में प्रधान अध्यापक एवं मध्यांन्ह भोजन प्रभारी के समक्ष आवश्यक सावधानियों का पालन करते हुए खिलाया जाएगा। ब्रेकफास्ट में प्रोटीन क्रंच, उच्च प्रोटीन फोर्टीफाइड सोयाबिस्किट, पौष्टिक चिवड़ा तथा उच्च प्रोटीन फोर्टीफाइड हलवा, पोहा, विभिन्न फ्लेवर के स्वीट्स आदि प्रदान किये जायेंगे।योजना के सफलता पूर्वक संचालन के संबंध में समस्त व्यवस्थाएं, बे्रकफास्ट पेकेट का सुरक्षित भंडारण, परिवहन एवं उपयोग संबंधित व्यवस्थाएं विकासखंड स्तर पर की जाएंगी। मध्यान भोजन योजना अंतर्गत पेंड्रा विकासखंड के 186 प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शालाओं के 10,000 से अधिक बच्चों को प्रोटीन युक्त नाश्ता प्रदाय करने की योजना का शुभारंभ आज पेंडा विकासखंड के ग्राम नवागांव में शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बच्चों को नाश्ता खिलाकर किया

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...