
रमेश राजपूत

बिलासपुर- प्रदेश में रोजाना कोरोना संक्रमण की वजह से प्रभावित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लगातार सेंपल कलेक्ट कर रिपोर्टिंग की जा रही है, जिसकी वजह से ज्यादातर मामले सामने आ रहे है। बुधवार को भी प्रदेश में 34 नए मरीजों की पहचान की गई है, जिनमें बलौदाबाजार से 22, कोरिया से 8, बलरामपुर, कवर्धा, मुंगेली और बिलासपुर से 1-1 मरीज शामिल है, जिन्हें मिलाकर हैल्थ डिपार्टमेंट के हिसाब से प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमित मरीजो की संख्या 628 हो गई, तो वही अब तक इससे केवल 170 मरीज ठीक हुए है। इसके साथ ही प्राइवेट लैब से दो धनात्मक रिपोर्ट को मिलाकर कर प्रदेश में अब एक्टिव मरीजो की संख्या 456 हो गई हैं। फ़िलहाल बुधवार को पॉजिटिव मिले सभी मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
एक ही मरीज की दुबारा हुई रिपोर्टिंग…

बिलासपुर जिले में एकबार फिर कोरोना पॉजिटिव मरीज की रिपोर्टिंग दो बार हो गई है। जिसने राज्य और जिले के आकड़ो में अंतर ला दिया है। दरसअल रायपुर से बुधवार को कोटा ब्लॉक के 21 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी बिलासपुर स्वास्थ्य विभाग को दी गई। जब मरीज को ट्रेस करने का काम शुरू किया गया तो कुछ घण्टो में यह स्पष्ट हो गया कि जिस मरीज की रिपोर्ट आज पॉजिटिव आई है। वह तो पहले से जिला कोविड 19 हॉस्पिटल बिलासपुर में एडमिट है। जिसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार कोटा ब्लॉक के 21 वर्षीय युवक जिसकी ट्रैवल हिस्ट्री गुजरात की थी। जिसका आरटी पीसीआर जांच सैम्पल रिपोर्ट 24 मई को ही आ गया था। आपको बता दे बिलासपुर के कोरोना पॉजिटिव मरीज की दोबारा रिपोर्टिंग हुई है। जिस वजह से रायपुर में रिकॉर्ड में बिलासपुर के कुल 66 मरीज कोरोना संक्रमित है। जबकि बिलासपुर सीएमएचओ कार्यालय के अधिकारियों के हिसाब से न्यायधानी में कुल 61 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। जिसमे 10 मरीज बिल्कुल स्वस्थ हो चुके है।
40 मरीज हुए स्वस्थ, किया गया डिस्चार्ज…

बुधवार को नए मरीज डिटेक्ट होने के साथ ही 40 मरीज विभिन्न जिलों से उपचार के बाद स्वस्थ भी हुए है, जिनमें मुंगेली से 17, कांकेर से 6, जांजगीर से 2, अंबिकापुर से 3, कोरिया से 2, बिलासपुर से 4, रायगढ़ से 6 शामिल है।
जिले में 56 कोरोना पॉजिटिव मरीजो का उपचार जारी..

प्रदेश के साथ ही बिलासपुर कोविड 19 हॉस्पिटल में जिले के 34 मरीजों के साथ 7 मुंगेली, 6 कोरबा, 3 गौरेला पेंड्रा मरवाही, 2 जांजगीर, 4 रायगढ़ मरीज भर्ती है, जिनका उपचार जारी है, वही अब तक 15 मरीज यहाँ से स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके है।