जशपुर

तंबाखू नहीं देने पर दोस्त ने दोस्त की कर दी हत्या, आरोपी गिरफ्तार….हॉस्पिटल पहुँचने से पहले तोड़ा दम,

रमेश राजपूत

जशपुर – थाना नारायणपुर क्षेत्र के ग्राम कोनकेल, चराईखारा में तंबाखू को लेकर हुए विवाद ने एक युवक की जान ले ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने की तैयारी शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक अशोक राम (35 वर्ष) व आरोपी संदीप एक्का (35 वर्ष) 18 नवंबर की शाम गांव के एक व्यक्ति के आंगन में आग ताप रहे थे। इसी दौरान आरोपी ने अशोक से तंबाखू मांगा। अशोक ने रोज-रोज तंबाखू न दे पाने की बात कही, जिससे दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाद बढ़ने पर अशोक अपने घर चला गया, लेकिन आरोपी भी उसके पीछे पहुंच गया और वहां हाथ-मुक्का से उसकी पिटाई की। इसी दौरान आरोपी ने अशोक के सीने पर जोरदार लात मारी, जिससे वह जमीन पर गिरकर तड़पने लगा।
ग्रामवासियों ने घटना की सूचना सरपंच को दी। सरपंच मौके पर पहुंचे तो अशोक दर्द से कराहते हुए मिला। पूछताछ में अशोक ने संदीप द्वारा मारपीट की बात बताई और अगले दिन अस्पताल जाने की इच्छा जताई। 19 नवंबर की सुबह परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। अशोक के चाचा विद्याधर राम की रिपोर्ट पर थाना नारायणपुर में आरोपी संदीप एक्का के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 332(A) के तहत हत्या का अपराध दर्ज किया गया। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर की शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण मारपीट से हुई गंभीर चोटें बताई गईं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके घर से हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार भी किया। पर्याप्त सबूत मिलने पर उसे विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है। मामले में थाना प्रभारी राजकुमार कश्यप एवं टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने कहा कि तंबाखू मांगने से उत्पन्न विवाद में हुई मारपीट से व्यक्ति की मौत हुई है। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का...