
भुवनेश्वर बंजारे
(SGN)गौरैलापेंड्रामरवाही-कोटमी – पेंड्रा रेंज अंतर्गत दमदम में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचा रखा है। जिसके जद में आकर गुरूवार को एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार कोटमी के समीपस्थ ग्राम दमदम के कनचोतथी मोहल्ला में अचानक एक जंगली हाथी ने रूमगा गांव की जानकीबाई धनुवार पर हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि महिला किसी काम से रूमगा सुखाड़वाला होकर दमदम के कंनचोतथी मोहल्ले में प्रवेश करने ही वाली थी की झाड़ियों के पीछे छिपे हाथियों से अनजान यह महिला जैसे ही आगे बढ़ी हाथी ने उसे सूंड में लपेट कर पटक दिया,यही नहीं महिला के सिर और हाथ को बुरी तरह से कुचल दिया। जिसके कारण मौके पर ही उक्त महिला की मौत हो गई।
इधर घटना की जानकारी ग्रामीण जनों को लगीं तो उन्होंने तत्काल सरपंच और पुलिस चौकी कोटमी को सूचना दी गई। जिसके बाद वनविभाग पेंड्रा रेंज में तैनात अफसर और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। जहा उन्होंने मृतिका के परिजनो को तत्काल 25 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की। वही अन्य ग्रामीणों को हाथी के झुंड से बचने और उनके सक्रियता को लेकर विशेष सुझाव देते हुए सचेत रहने की समझाइश दी गई।