मस्तूरी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का किया वर्चुअल शुभारंभ…जिले में अब तक 1100 एकड़ निजी भूमि में वृक्षारोपण के लिए कराया पंजीयन

रमेश राजपूत

बिलासपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विश्व वानिकी दिवस पर विधानसभा परिसर में स्थित कार्यालय कक्ष से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का वर्चुअल शुभारंभ किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन मस्तूरी विकासखंड के ग्राम लावर में हुआ। वन विभाग के तत्वाधान में यहां भूमि स्वामी शिव कुमार अग्रवाल की 4 एकड़ निजी भूमि में 640 चंदन के पौधे का रोपण कर योजना का शुभारंभ हुआ।

जिले में योजना के तहत अब तक लगभग 700 हितग्राहियों की 1100 एकड़ निजी भूमि का वृक्षारोपण के लिए पंजीयन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर रामशरण यादव ने की। इस दौरान जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, अरपा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, जिला पंचायत सभापति राजेश्वर भार्गव, विजय केशरवानी, बिलासपुर मंडी अध्यक्ष राजेन्द्र शुक्ला, पूर्व विधायक मस्तूरी दिलीप डहरिया,कलेक्टर सौरभ कुमार, सीसीएफ राजेश चंदेल, सीसीएफ जगदीशन एस, वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और ग्रामीण मौजूद थे।

कार्यक्रम में शहीद महेंद्र कर्मा तेंदू पत्ता संग्राहक बीमा सुरक्षा योजना के तहत 4 हितग्राहियों के खाते में 6 लाख 60 हजार रूपये की राशि अंतरित की गई। अतिथियों के द्वारा प्रतीकात्मक रूप से हितग्राहियों को चेक दिया गया। वनमण्डलाधिकारी कुमार निशांत ने योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने योजना का लाभ सभी से उठाने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिले में योजना के तहत अब तक लगभग 700 हितग्राहियों की 1100 एकड़ निजी भूमि का वृक्षारोपण के लिए पंजीयन किया गया है। इन हितग्राहियों की भूमि पर लगभग 7 लाख से ज्यादा पौधे चंदन, मेलिया दुबिया, सागौन, नीलगीरी, टिश्यूकल्चर बैम्बू सहित अन्य प्रजाति के लगाए जाएंगे। श्री निशांत ने बताया कि श्री शिव अग्रवाल की 4 एकड़ निजी भूमि पर 640 चंदन के पौधे लगाये जा रहे है। 15 वर्षाें के बाद उन्हें लगभग प्रति एकड़ 75 लाख की आय होगी। मंहगाई बढ़ने पर यह आय और बढ़ सकती है। ग्राम लावर के भूमि स्वामी और हितग्राही श्री शिव अग्रवाल ने योजना को फायदेमंद बताते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को इसके लिए धन्यवाद दिया है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और अधिकारियों ने पौधरोपण भी किया।

क्या है योजना

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य में वृक्षों के व्यावसायिक उपयोग को बढ़ावा देने की अपार संभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना शुरू की है। इस योजना के अंतर्गत कृषकों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से कृषकों की सहमति से उनकी भूमि पर वाणिज्यिक वृक्षारोपण किया जाना है। योजना के अंतर्गत किसान, इच्छुक भूमि स्वामी, शासकीय-अर्धशासकीय एवं शासन के स्वायत्त संस्थान, निजी शिक्षण संस्थाएं, निजी ट्रस्ट, पंचायत तथा भूमि अनुबंध धारक इस योजना का लाभ उठा सकते है। इस योजना के तहत राज्य शासन द्वारा 5 एकड़ तक वृक्षारोपण हेतु 100 प्रतिशत अनुदान तथा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्र में वृक्षारोपण हेतु 50 प्रतिशत वित्तीय अनुदान देगी। चिन्हित वृक्ष प्रजातियों की खरीदी हेतु न्यूनतम क्रय मूल्य का निर्धारण भी शासन द्वारा किया जाएगा। जिससे कृषकों को निश्चित आय प्राप्त हो सके। योजना अंतर्गत क्लोनल नीलगीरी, टिश्यू कल्चर बांस, मेलिया दुबिया, सामान्य बांस, सागौन, मालाबार, चंदन, आंवला, खमार, शीशम जैसे आर्थिक लाभ देने वाले पौधों का रोपण किया जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि...