
जुगनू तंबोली

रतनपुर – सोमवार की शाम रतनपुर के करैहापारा में हुए महिला के हत्याकांड के मामले में मृतिका के परिजनों का आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है, पुलिस की नाकामी की वजह से हत्या का आरोप लगाते हुए परिजनो ने बीती रात थाने में हंगामा किया था,

जिसकी वजह से उन पर लाठीचार्ज भी हुई थी, जिससे उनका आक्रोश और भी बढ़ गया है, जिन्होंने मंगलवार को मृतिका के अंतिम संस्कार में शामिल न होकर अपना आक्रोश जताया है, जिनकी अनुपस्थिति में पुलिस बल की मौजूदगी में मृतिका का अंतिम संस्कार किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार अब मृतिका के परिजन पुलिस के उच्च अधिकारियों से मामले की शिकायत करने वाले है।
