
जुगनू तंबोली
रतनपुर – शासन की मंशा के अनुरूप आम नागरिकों को सभी प्रकार से शासन की योजनाओं का लाभ मिल सके और शासन की योजनाओं का लाभ मिलने में हो रही समस्याओं का निराकरण करने के लिए इस तरह का शिविर लगाया जा रहा है।

जिसमें लोग अपनी समस्याओं का निराकरण त्वरित रूप से करा सकें इस उद्देश्य के साथ आम लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु 16 दिसंबर शुक्रवार को रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया।

महामाया मंदिर परिसर मंच में शुक्रवार सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक शिविर लगाया गया, जहाँ सभी विभागो के अधिकारी लोगों की समस्या सुनने व निराकरण करने के लिए मौजूद रहे। इस शिविर में बड़ी संख्या में आम नागरिक अपनी समस्या लेकर पहुचे।
