बिलासपुर

सेवा सप्ताह के दौरान भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में किया रक्तदान, शामिल हुए अमर भी

डेस्क

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिला चिकित्सालय बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने कहा कि भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर केन्द्रीय गृह मंत्री व हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के मार्गदर्शन पर पूरे देश में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए है। इसी कड़ी में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने इस आयोजन के माध्यम से रक्तदान कर पुनित कार्य किया है उन्हें हम बधाई एवं शुभकामनायें देते है। रक्तदान के माध्यम से जरूरत मंद मरीजों को जिला अस्पताल द्वारा यह रक्त उपलब्ध कराया जाएगा। श्री अग्रवाल ने कहा कि रक्तदान महादान है, आपके द्वारा किए गए रक्तदान से किसी की जिंदगी बच जाती है इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है। रक्तदान करने से रक्तदाता का रक्त उसके शरीर में और तेजी से बढ़ जाता है निःसंकोच कोई भी व्यक्ति निर्धारित उम्र सीमा के अंदर रक्तदान कर सकता है। इस आयोजन के लिए युवा मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को बधाई।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर ने कहा कि युवा मोर्चा द्वारा समय-समय पर रचनात्मक कार्य किए जाते है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को सेवा सप्ताह के रूप में मनाते हुए मोर्चा के कार्यकर्ता पदाधिकारी जिले भर में अनेक आयोजन कर कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए है। इसी कड़ी में आज जिला चिकित्सालय बिलासपुर में युवा मोर्चा द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या में युवाओं ने बढ़-चढ़ कर रक्तदान किया है। युवा मोर्चा के 139 कार्यकर्ताओं ने रक्तदान हेतु पंजीयन कराया। अनेक ग्रुप के रक्त डोनेट कर जिला चिकित्सालय में जमा कराया गया।

इस मौके पर महापौर किशोर राय, भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक, अजीत सिंह भोगल, जुगल अग्रवाल, प्रकाश यादव, शैलेन्द्र यादव, मनीष अग्रवाल, प्रवीण दुबे, प्रकाश सूर्या, प्रकाश यादव, मकबूल अली, सुनीता मानिकपुरी, विष्णु सोनी, हरि गुरूंग, संतोष सिंह, अनमोल झा, बिज्जू राव, विभा नहरेल, मनोज पटेल, सीटू चावला, सन्नी रजक, अवि साहू, सहित अनेक लोग कार्यक्रम में उपस्थित थे।
जिन युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया उसमें दीपक सिंह ठाकुर, दुर्गा कश्यप, लोकेशधर दीवान, दुर्गेश पाण्डेय, अमित तिवारी, ऋषभ चतुर्वेदी, आयुष मिश्रा, टीका साहू, गोविंद यादव, अनुज त्रिहान, संकी सलूजा, महर्षि बाजपेयी, राकेश यादव, प्रवीण कुमार, द्वारिका मरावी, संतोष पाटनवार, विशाल सिंह, रमन सलूजा, नील कमल मिश्रा, राहुल ठक्कर, चिंटू गुप्ता, बलराम पाठक, सुनील मलघानी, कृष्ण कुमार उपेन्द्र गुप्ता, बिज्जू राव, विक्रम ठक्कर, परमानंद राव, सचिन जैन, अनिश सैनिक, मुकेश दहाई, कमलेश कुमार, मेघराम साहू, संतोष शुक्ला, हेमंत तिवारी, दिनेश प्रभाकर, संतोष शुक्ला सहित बड़री संख्या में युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रक्त दान किया।

भाजपा द्वारा प्राथमिक सदस्यता के लिए चलाया जा रहा अभियान

भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए गए संगठन पर्व के तहत् प्रदेश के साथ-साथ बिलासपुर जिले में भी प्राथमिक सदस्यता अभियान चलाया गया। सदस्यता अभियान के पश्चात जिला रजिस्टर सत्यापन प्रभारी पूनम चंद्राकर ने भाजपा कार्यालय करबला रोड बिलासपुर पहुॅचकर जिले के मंडलों में बनाए गए प्राथमिक सदस्यों का हस्ताक्षर कर रजिस्टर का सत्यापन किया।
इस मौके पर भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, घनश्याम कौशिक, मोहित जायसवाल, कृष्णकुमार कौशिक, गुलशन ऋषि, अवधेश अग्रवाल, यदुराम साहू, राकेश चंद्राकर, भृगु अवस्थी, राधेश्याम मिश्रा, सुनीता मानिकपुरी, कपिलनारायण पटेल, अनुरूद्व द्विवेदी सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...