
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में गुरूवार को ठगी के दो अलग अलग मामले सामने आए है। जिसमे एक तरफ़ रेल्वे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर वार्ड बॉय से 3.50 लाख की ठगी की गई है। तो दूसरी तरफ एकाउंट को एक्टिवेट करने का झांसा देकर शातिर ठगो ने एक लाख 8 हज़ार रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी के बरपारा में रहने वाले अनुराग पांडेय जो की पेशे से एक वार्ड बॉय है। जो वर्तमान में सिम्स हॉस्पिटल में कार्यरत है। उनकी पोस्टिंग 2019 में रायगढ़ स्व लखीराम अग्रवाल हॉस्पिटल में थी। इसी दौरान उनकी जान-पहचान सरकंडा के विजयापुरम में रहने ठेकेदार रामस्वामी मुत्तु सुब्रमणियम से हुई। इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार ने उसके पूरे परिवार की जानकारी ले ली।
इसी बीच उसने अनुराग के भाई अभिनव पांडेय की रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए उसने तीन लाख 50 हजार रुपये की मांग की। प्रार्थी ने अपने भाई अनुराग के नौकरी के लिए अक्टूबर 2019 में रुपये लेकर ठेकेदार के विजयापुरम स्थित मकान में गया और उन्हे पैसे दे दिए। काफ़ी दिनो बात आरोपित ठेकेदार ने जून 2021 में प्रार्थी को एक ज्वाइनिंग आर्डर की फोटोकापी दी। इसमें वार्ड ब्वाय के भाई का भी नाम था। इसे लेकर वार्ड ब्वाय का भाई रेलवे कार्यालय गया। वहां पता चला कि यह फर्जी लेटर की फोटोकापी है। इस पर वार्ड ब्वाय ने ठेकेदार से अपने रुपये वापस मांगे। जिसके बाद आरोपित ठेकेदार ने इकरारनामा लिखकर रुपये वापस करने की बात कही और चेक दिया था जो बाउंस हो गया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में की है। वही दूसरे मामले में प्रार्थी डाबरीपारा निवासी भूषण प्रसाद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक एकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए उन्होंने स्टेरना कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 02240014848 से बात की थी।
जिसके तुरंत बाद उनके मोबाइल नंबर में 9038974894 से कॉल आया। जिसमे उन्हे बताया गया की उनका एकाउंट एक्टिव हो जाएगा। इसके लिए उन्हें फिलहाल कुछ पैसे ट्रान्सफर करने होंगे। जिसके बाद उक्त पैसे उन्हे वापस मिल जायेंगे। इसपर प्रार्थी ने ठगो के बताए अनुसार 6 दिसम्बर को लालू प्रसाद, संदीप कुमार, श्रीकान्त कुमार , टेक्रोसेस के एकाउंट में अलग अलग किश्तों में एक लाख 8 हजार 4 सौ रुपए यूपीआइ के माध्यम से ट्रांसफर करा लिया गया। जब प्रार्थी ने पैसे वापसी की बात की तो ठग उन्हे गुमराह करने लगे। जब प्रार्थी को अपने साथ हुईं ठगी का ऐहसास हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। इधर दोनो ही मामलो में सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।