बिलासपुर

रेल्वे में नौकरी दिलवाने के नाम पर,,तो वही एकाउंट एक्टिवेशन के नाम पर लाखो की ठगी,, भरसक प्रयास के बाद भी पैसे नही मिलने पर थाने पहुंचे प्रार्थी..

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र में गुरूवार को ठगी के दो अलग अलग मामले सामने आए है। जिसमे एक तरफ़ रेल्वे नौकरी दिलवाने का झांसा देकर वार्ड बॉय से 3.50 लाख की ठगी की गई है। तो दूसरी तरफ एकाउंट को एक्टिवेट करने का झांसा देकर शातिर ठगो ने एक लाख 8 हज़ार रुपए की ठगी की घटना को अंजाम दिया है। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। मिली जानकारी के अनुसार कोनी के बरपारा में रहने वाले अनुराग पांडेय जो की पेशे से एक वार्ड बॉय है। जो वर्तमान में सिम्स हॉस्पिटल में कार्यरत है। उनकी पोस्टिंग 2019 में रायगढ़ स्व लखीराम अग्रवाल हॉस्पिटल में थी। इसी दौरान उनकी जान-पहचान सरकंडा के विजयापुरम में रहने ठेकेदार रामस्वामी मुत्तु सुब्रमणियम से हुई। इसका फायदा उठाते हुए ठेकेदार ने उसके पूरे परिवार की जानकारी ले ली।

इसी बीच उसने अनुराग के भाई अभिनव पांडेय की रेलवे में नौकरी लगवाने की बात कही। इसके लिए उसने तीन लाख 50 हजार रुपये की मांग की। प्रार्थी ने अपने भाई अनुराग के नौकरी के लिए अक्टूबर 2019 में रुपये लेकर ठेकेदार के विजयापुरम स्थित मकान में गया और उन्हे पैसे दे दिए। काफ़ी दिनो बात आरोपित ठेकेदार ने जून 2021 में प्रार्थी को एक ज्वाइनिंग आर्डर की फोटोकापी दी। इसमें वार्ड ब्वाय के भाई का भी नाम था। इसे लेकर वार्ड ब्वाय का भाई रेलवे कार्यालय गया। वहां पता चला कि यह फर्जी लेटर की फोटोकापी है। इस पर वार्ड ब्वाय ने ठेकेदार से अपने रुपये वापस मांगे। जिसके बाद आरोपित ठेकेदार ने इकरारनामा लिखकर रुपये वापस करने की बात कही और चेक दिया था जो बाउंस हो गया। जिसकी शिकायत प्रार्थी ने थाने में की है। वही दूसरे मामले में प्रार्थी डाबरीपारा निवासी भूषण प्रसाद साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि बैंक ऑफ बड़ौदा के बैंक एकाउंट को एक्टिवेट करने के लिए उन्होंने स्टेरना कंपनी के कस्टमर केयर नंबर 02240014848 से बात की थी।

जिसके तुरंत बाद उनके मोबाइल नंबर में 9038974894 से कॉल आया। जिसमे उन्हे बताया गया की उनका एकाउंट एक्टिव हो जाएगा। इसके लिए उन्हें फिलहाल कुछ पैसे ट्रान्सफर करने होंगे। जिसके बाद उक्त पैसे उन्हे वापस मिल जायेंगे। इसपर प्रार्थी ने ठगो के बताए अनुसार 6 दिसम्बर को लालू प्रसाद, संदीप कुमार, श्रीकान्त कुमार , टेक्रोसेस के एकाउंट में अलग अलग किश्तों में एक लाख 8 हजार 4 सौ रुपए यूपीआइ के माध्यम से ट्रांसफर करा लिया गया। जब प्रार्थी ने पैसे वापसी की बात की तो ठग उन्हे गुमराह करने लगे। जब प्रार्थी को अपने साथ हुईं ठगी का ऐहसास हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में दर्ज कराई है। इधर दोनो ही मामलो में सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार