
जुगनू तंबोली
रतनपुर – भेड़ीमुड़ा में रहने वाली माया कश्यप का 15 वर्षीय पुत्र पुलकित कश्यप हर दिन की तरह 4 फरवरी की दोपहर 2:00 बजे मोहल्ले में खेलने जाने की बात कह कर निकाला था लेकिन शाम होने पर वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों में उसकी तलाश की लेकिन वह नहीं मिला, जिसके बाद उसकी गुमशुदगी की शिकायत रतनपुर थाने में की गई है ।

परिजनों ने आशंका जताई है कि पुलकित कश्यप को कोई बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया होगा। पुलकित का हुलिया बताते हुए कहा गया कि उसका कद 5 फिट है। रंग सांवला है और आखिरी समय में उसने नीले रंग का टी शर्ट काले रंग का जींस पहना हुआ है। गुमशुदा पुलकित कश्यप की जानकारी होने पर नजदीकी पुलिस स्टेशन या पुलिस को सूचना देने की अपील की गई है।