
मतदाता जागरूकता अभियान “स्वीप” के तहत जिला प्रशासन एवं नगर निगम,स्मार्ट सिटी द्वारा मैग्नेटों माॅल में मतदाताओं को जागरूक करने कार्यक्रम आयोजित किया गया,जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद रहें
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
आगामी 23 अप्रैल को बिलासपुर लोकसभा चुनाव के लिए होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता हेतु भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.जिसके तहत शहर के श्रीकांत वर्मा स्थित मैग्नेटो माॅल में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें नृत्य,कविता वाचन, क्विज़ प्रतियोगिता, गायन के ज़रिए उपस्थित जन समूह को वोट करने हेतु प्रेरित किया गया साथ में दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने हेतु भी शपथ भी दिलाई गई।इस दौरान लोगों को स्मार्ट सिटी के “कनेक्ट बिलासपुर ” कार्यक्रम से भी जुड़ने की अपील की गई। इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में नगर निगम,बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड की प्रमुख भूमिका रही। इस दौरान आमजन को मतदान के लिए प्रेरित करने तथा शपथ दिलवाने जिला पंचायत सीईओ रितेश अग्रवाल,सहायक कलेक्टर कुणाल दुदावत,नगर निगम उपायुक्त खजांची कुम्हार,ओम पाण्डेय तथा स्मार्ट सिटी की टीम विशेष रूप से उपस्थित रही