डेस्क
पुस्तकों के प्रति घटती दिलचस्पी के बीच बिलासपुर में आगामी 9 से 17 नवंबर तक अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस मेले में 60 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रकाशकों की किताबें उपलब्ध रहेंगी । बिलासपुर के पुस्तक प्रेमियों के लिए यह खास अवसर होगा। कुछ दशक पहले बिलासपुर में नियमित रूप से पुस्तक मेले का आयोजन होता था लेकिन पुस्तकों के प्रति घटती दिलचस्पी की वजह से धीरे-धीरे पुस्तक मेले का इतिहास अतीत में दफन होता चला गया। फिर स्मार्टफोन ने पुस्तकों की जगह ले ली। लेकिन आज भी ऐसे पाठक मौजूद है जो पुस्तकें पढ़ना पसंद करते हैं। ऐसे ही पाठकों को मद्देनजर रखते हुए बिलासपुर में नवंबर के महीने में अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले का आयोजन किया जाएगा जहां दुनिया भर की पुस्तके उपलब्ध होंगी।
बिलासपुर में साहित्य प्रेमियों के लिये अच्छी खबर है। नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से 9 नवंबर से 17 नवंबर 2019 तक अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेला का आयोजन किया जायेगा। पुस्तक मेला में 60 से अधिक अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रकाशकों की किताबें उपलब्ध होंगी। आयोजन में हर प्रकार की किताबों के लिये विभिन्न प्रकाशकों के 80 से ज्यादा स्टाॅल लगाये जायेंगे। पुस्तक मेला में 100 से अधिक लेखकों को भी आमंत्रित किया जायेगा। जिनकी पुस्तकें स्टाॅल में उपलब्ध रहेंगी। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर बहुत लंबे समय से साहित्यिक गतिविधियों का केन्द्र रहा है और पुस्तक मेला के आयोजन के लिये काफी लंबे समय से मांग की जा रही थी। जिसे नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मेला का आयोजन कर पूरा किया जा रहा है।