
रमेश राजपूत
बिलासपुर – बीती रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र अंतर्गत उसलापुर ओवरब्रिज के ऊपर अपने परिवार सहित रिश्तेदार के घर से खाना खा कर अपने घर उसलापुर राजघराना लौट रहे पति पत्नी और बच्ची को एक तेज रफ़्तार पल्सर बाइक सवार ने सामने से ठोकर मार दिया, जिससे गंभीर रूप से घायल पति की मौत हो गई है वही पत्नी और बच्ची घायल हो गए है। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार उसलापुर निवासी विजेंद्र लाल अपनी पत्नी रेशमा लाल और बेटी अल्फा लाल के साथ एक स्कूटी प्लेजर क्रमांक सीजी 04 केए 8976 में सवार होकर अन्य परिजनों के साथ रात 11:30 बजे घर लौट रहे थे, जो अभी उसलापुर ओवरब्रिज के ऊपर ही पहुँचे थे, तभी सामने से आ रही पल्सर क्रमांक सीजी 10 बीएम 9894 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उन्हें ठोकर मार दिया, जिससे विजेंद्र उसकी पत्नी और बच्ची सड़क पर गिर गए और उन्हें गंभीर चोंटे आई, जहाँ विजेंद्र के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरी बाइक में मौजूद अन्य रिश्तेदारों ने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायल पत्नी और बच्ची को हॉस्पिटल पहुँचाया,जहाँ उनका उपचार चल रहा है। मामले में मौके पर मौजूद मृतक की बहन रश्मि मार्टिन की रिपोर्ट पर पुलिस ने पल्सर बाइक चालक के खिलाफ धारा 279, 304,337 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।