
इस हमले में संजय कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिटाई की वजह से उनकी पत्नी शारदा भी गंभीर रूप से घायल है
बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य
जब हम नहीं थे ,तब भी यह जमीन थी और जब हम नहीं रहेंगे तब भी यह जमीन रहेगी। फिर भी पता नहीं क्यों जमीन के पीछे लोगों की दीवानगी ऐसी है कि वह छोटे से जमीन के टुकड़े के लिए भी जान लेने और जान लेने को तैयार हो जाता है। अधिकांश अपराध के पीछे जर, जमीन और जोरू ही वजह होती है।एकबार फिर ऐसी ही वजह से मुंगेली जिले के जरहा गांव थाना क्षेत्र के ग्राम दाऊकापा में किसी की जान ले ली गई। ग्राम दाऊ कांपा में रहने वाले संजय कुर्रे का अपने पड़ोसी गंगाराम बांधले से एक जमीन को लेकर पुराना विवाद चला आ रहा है ।दोनों परिवार के बीच इसी बात को लेकर रंजिश रहती है। मंगलवार को संजय कुर्रे जब बाजार से घर लौटा तो उन्हें पता चला कि उनके पड़ोसी गंगाराम बांधले ने झगड़ा करते हुए उनकी पत्नी शारदा से मारपीट की है ।
इस घटना की रिपोर्ट लिखाने संजय अपनी बेटी के साथ जरहागांव थाने जा रहे थे ।इसकी भनक लगते ही आरोपी गंगाराम अपने पिता और भाई के साथ पहुंचा और रास्ते में ही संजय को रोक कर उन पर ताबड़तोड़ लाठी बरसाना शुरू कर दिया ।इस हमले में संजय कुर्रे की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं पिटाई की वजह से उनकी पत्नी शारदा भी गंभीर रूप से घायल है, जिनका इलाज बिलासपुर के सिम्स में चल रहा है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। दो पक्षों में खूनी संघर्ष से पूरे गांव में मातम पसर गया है।