बिलासपुर

आपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक ने ली थानेदारों की बैठक, क्राइम रेट पर नियंत्रण रखने दिए दिशा निर्देश….थानों में लगी गुंडे बदमाशों की क्लास

भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – कोरोना काल मे भी आपराधिक गतिविधियों की गति धीमी होने का नाम ही नही ले रही है। जिसे रोकने शुक्रवार बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई थी। जहाँ जिले में बढ़ते क्राइम रेट को कम करने पर चर्चा की गई। जहाँ मौजूदा हालात में अलग अलग थानों से आपराधिक मामलों के सामने आने से एसपी ने चिंता जाहिर करते हुए सभी थाना प्रभारियों को एक्शन मोड में आने सख्त हिदायत दी है। इसके अलावा एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल ने सभी थानेदारों को अपने क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग करने, चौक-चौराहों व गली-मोहल्लों में लगातार गश्त करने के कार्यो में तेजी लाने निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान जिले में जिस तरह से अपराधों को रोकने का काम स्थानीय पुलिस के द्वारा किया गया था। ठीक वैसी ही कड़ाई के साथ दोबारा से पेट्रोलिंग, गश्त इत्यादि शुरू करने की हिदायत थाना प्रभारियों की दी है, ताकि अपराधियों में कानून का डर बना रहे।

पेंडिसी खत्म करने के साथ चोरी रोकने गंभीरता दिखाने दिए निर्देश…

जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो में पिछले कुछ माह से बढ़ी अपराधिक प्रकरणों के साथ थानों में बढ़े पेंडिसी पर पुलिस अधीक्षक ने नाराजगी जाहिर करते हुए,बैठक के दौरान सभी थाना प्रभारियों को पेंडिंग मामलों को जल्द निराकृत करने के आदेश दिए है। इसके साथ चोरी, चाकूबाजी, गुंडागर्दी जैसे अपराधिक गतिविधियों पर भी नकेल कसने के सख्त हिदायत पुलिस कप्तान प्रशान्त अग्रवाल ने दिए है। 

एसपी की फटकार के बाद लगी गुंडे-बदमाशों की क्लास..

शुक्रवार को थाना प्रभारियों की आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने विभिन्न मुद्दों को लेकर थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद एसपी के आदेश पर अलग-अलग थाने में 100 से ज्यादा पुराने गुंडे-बदमाशों की क्लास लग गई। जहाँ संबंधित थाना क्षेत्र के टाउन ऑफिसरों ने गुंडे-बदमाशों को आपराधिक गतिविधियों से दूर रहने हिदायत दी है।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार