
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सिविल लाइन पुलिस ने 2 शातिर मोटरसाइकिल चोरों को पकड़ा है जिनके कब्जे से 4 मोटरसाइकिल को बरामद किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस ने राजा पटेल पिता मोतीलाल उम्र 22 वर्ष निवासी चिंगराजपारा सरकंडा और दीपक कहार पिता गणेश कहार उम्र 30 वर्ष देवन चाल सरकंडा को पकड़ा है, जो बृहस्पति बाजार से बाइक चोरी कर दूसरी जगह बेचने की फिराक में थे।
शातिर चोर बाइक चोरी करने के बाद बाइक का नंबर बदल देते थे, ताकि उसे पकड़ा ना सके, पुलिस बाइक के इंजन और चेचिस नम्बर के आधार पर वाहन मालिकों की तलाश में जुट गई है वही पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ आईपीसी 41, 1-4 और 378 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।