
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – शहर के असमाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस ने अपनी नजर तिरछी कर ली है। एक ओर आगामी दिनों में होली का त्यौहार है तो वही शहर के नए एसपी के सामने अच्छा प्रदर्शन करने की होड़ लगी है, इस बीच सिटी कोतवाली पुलिस ने 14 गुंडे बदमाशो की क्लास लगाई है। जिन्हें होली त्यौहार में अपराधिक संलिप्तता नही रखने की समझाइश दी गई है। साथ ही उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि अगर वह होली त्यौहार के दौरान किसी भी प्रकार के अपराधिक घटनाओं में शामिल पाए जाएंगे तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी इसी तरह वाल्मीकि चौक पर धारदार हथियार लहराते हुए लोगो के बीच दहशत फैलाने वाले एक आरोपी को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है दरअसल पुलिस को सूचना मिली कि टिकरापारा निवासी तिलक जायसवाल पुराने हाईकोर्ट के पीछे वाल्मीकि चौक पर गंडासा लहरा रहा था जिस पर पुलिस ने मौके पर दबिश देकर धारदार हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है मामले में पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है।
इनकी लगी क्लास…
1- दिलीप उर्फ मिट्ठू पिता राधेलाल यादव उम्र 35 साल सावधान साला पचरी घाट बिलासपुर
2- अविनाश सिंह उर्फ गोल्डी पिता स्वर्गीय जोगिंदर सिंह उमर 24 साल निवासी शिव मंदिर के पास कतिया पारा बिलासपुर
3- आदित्य घोरे रे पिता संजय गोरे उम्र 26 साल निवासी दुर्गा मंदिर के पास दयालबंद बिलासपुर
4- संजय मिश्रा उर्फ चोखे पिता स्वर्गीय बृजमोहन मिश्रा उम्र 42 साल निवासी तेलीपारा बिलासपुर
5- मनोज पिता श्री पाल कश्यप उम्र 32 साल निवासी पुराना बस स्टैंड कर्बला बिलासपुर
6- संजय उर्फ संजू पिता स्व, धनु अग्निहोत्री उम्र 40 साल निवासी दरबार लाज के पास तेलीपारा बिलासपुर
7- सुधीर जानोकर बिता सुरेश उम्र 28 साल निवासी करबला बिलासपुर
8- नानू उर्फ बलराम पिता मुरली बजाज उम्र 50 साल निवासी कमल लाज के पीछे गोड़पारा बिलासपुर
9- करण सोनकर पिता रमेश सोनकर उम्र 37 साल निवासी नारियल कोठी दयालबंद बिलासपुर
10- बाबा उर्फ संतोष पिता बलिराम उम्र 36 साल निवासी करबला बस्ती बिलासपुर
11- अमित उर्फ विक्की गुल्हरे पिता अनिल गुलहरे उम्र 28 साल निवासी तेलीपारा बिलासपुर
12- सचिन गोरख पिता स्वर्गीय शशि लाल गोरख उमर 38 साल निवासी शिवाजी मार्ग की टिकरापारा
13- सोहेल खान उर्फ मोहम्मद मुस्तकीम पिता मोहम्मद साजिद उम्र 20 साल खपरगंज बिलासपुर
14- सैफू उर्फ शोएब खान पिता सलीम खान उम्र 20 साल निवासी फजल वाड़ा गांधी चौक बिलासपुर