
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के पचपेड़ी थाना पुलिस ने घेराबंदी कर अवैध रूप से पटाखों का परिवहन करने का एक मामला पकड़ने में सफलता पाई है, जिसमे एक पिकअप से 10 कार्टून लगभग 3 लाख 78 हजार रुपए कीमती पटाखे को जब्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति पीकअप क्रमांक सीजी 22 आर 7864 में कुरकुरे मिकचर के बीच में अवैध रूप से फटाका भरकर बलौदा बाजार की ओर से ग्राम जोधरा के रास्ते कोरबा जा रहा है,

सूचना पर थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडे के दिशा निर्देश पर पचपेड़ी पुलिस टीम के द्वारा ग्राम जोधरा के बाजार चौक मेन रोड पर पीकअप को घेराबंदी कर रोक कर तलाशी करने पर आरोपी चंद्रकांत गेंदले के कब्जे से 10 कार्टून के अंदर विभिन्न प्रकार के पटाखे कीमती 378598 रुपये के साथ परिवहन करते हुआ मिला उक्त संबंध में आरोपी को फटाखा रखने के संबंध में दस्तावेज प्रस्तुत करने पर्याप्त समय दिया गया किंतु आरोपी द्वारा किसी प्रकार का अनुज्ञपि्त प्रस्तुत नहीं किया गया उक्त फटाका को मुताबिक जपती पत्रक जप्त कर आरोपी के विरुद्ध विस्फोटक अधिनियम के धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विवेक कुमार पाण्डेय, स .उ.नि.मानिक लाल लहरे, आरक्षक किशन राय प्रीतम मरावी का विशेष योगदान रहा।