
रमेश राजपूत
बिलासपुर – कोटा के पास ग्राम अमाली के शुभ कारपोरेशन कोल डिपो में कोयला का डस्ट खाली कर रहे ट्रेलर (क्रमांक CG 10 EP 8001) ऊपर से गुजरी हुई हाइटेंशन तार 33 केवी के संपर्क में आने से उक्त ट्रेलर में आग लग गई,
और उसमे सवार चालक राजेन्द्र श्याम पिता फूल सिंह उम्र 28 वर्ष निवासी रतनपुर की ट्रेलर के पास नीचे गिरकर मौके पर मौत हो गई है। उक्त मामले में थाना कोटा में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

