
रमेश राजपूत
बिलासपुर – रविवार को रायपुर में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता संवाद सम्मेलन का आयोजन हुआ था, जहाँ प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता जुटे थे, इसी क्रम में राजहंस बस क्रमांक सीजी 15 एबी 0773 में 21 कार्यकर्ता रायपुर से वापस लौट रहे थे,

जो सकरी बाईपास में संबलपुरी के पास पहुँचे थे, जहाँ 3 अज्ञात लोग सड़क पर खड़े थे, जिन्होंने बस के वहाँ पहुँचते उस पर पथराव करते हुए हमला कर दिया, पथराव के दौरान कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही सभी आरोपी भाग खड़े हुए, इस पथराव में चालक और एक अन्य को चोट लगी है,

वही बस के शीशे टूट गए है, अचानक ऐसे पथराव से वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो सकती थी, जिसे चालक ने नियंत्रित कर बड़ी घटना से बचा लिया।

वही घटना की जानकारी लगते ही आप कार्यकर्ताओ ने चालक के साथ सकरी थाने पहुँचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

