
रमेश राजपूत
बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक बिलासपुर संतोष कुमार सिंह द्वारा ऑनलाईन जुआ सट्टा में अधिक से अधिक कार्यवाही करने के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र कुमार जायसवाल एवं सीएसपी सिविल लाईन संदीप कुमार पटेल के मार्गदर्शन में एसीसीयू बिलासपुर एवं थाना प्रभारी सकरी की संयुक्त टीम द्वारा ऑनलाईन सट्टा जुआ खेलाने वालों की तलाश की जा रही थी, इस दौरान पता चला कि उस्लापुर सर्वमंगला पेट्रोल पंप के बगल पंचानंद प्लाजा काम्प्लेक्स स्थित मोबाइल जोन दुकान वाला मोबाइल से इंटरनेट के माध्यम से रूपये पैसे का दांव लगाकर हारजीत का आनलाईन जुआ / सट्टा खिलवाता है, सूचना पर छापेमारी की कार्यवाही की गई, जहाँ आरोपी अमन अग्रवाल पिता स्व रमेश अग्रवाल उम्र 30 वर्ष निवासी रामा लाईफ सिटी बी -20 थाना सकरी बिलासपुर मिला जिसके पास 03 मोबाइल मिले आरोपी के मोबाईल को चेक करने पर उसके व्हाट्सअप में 51 DOB SNK एवं OSR 93 एवं Deposit Group 93 नामक ग्रुप मिला, जो Deposit Group 93 में विभिन्न कस्टमरों से ऑनलाइन जुआ का सट्टा पट्टी लगभग एक करोड़ से अधिक का होना पाया गया तथा 51 DOB SNK ग्रुप में रकम हिसाब किताब व OSR Branch 93 ग्रुप में एकाउंट डिटेल डिपोजिट फार्म का प्रकाशित एवं मुद्रित होना पाया गया साथ ही करोड़ों रुपए का सट्टा पट्टी का हिसाब किताब होना पाया गया पूछताछ पर आनलाईन सट्टा के संचालक संकेत अग्रवाल पिता हरि अग्रवाल उम्र 27 साल धरमजयगढ रायगढ वर्तमान मंगला थाना सिविल लाईन बिलासपुर जो छत्तीसगढ़ से बाहर रहता है जिसे आनलाईन सट्टा के रकम के लेनदेन का प्रतिदिन का हिसाब कर व्हाटसअप मैसेज के माध्यम से देना बताया वाट्सप ग्रुप में ऑनलाईन जूआ खिलाने के लिये विभिन्न बैंक खातों का उपयोग करना पाया गया लगभग 34 बैंक खातों की जानकारी लेने पर उक्त बैंक खातों में करोड़ों रू. का लेनदेन होना पाया गया तथा उक्त बैंक खातों में 42 लाख रू. उपलब्ध होना पाया गया जिसे विधिवत सीज कराया गया है। आरोपी के विरूद्ध धारा 6, 7 जुआ प्रतिषेध अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार किया गया है। जिसे न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में विवेचना जारी है तथा और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है ।सराहनीय भूमिका- थाना प्रभारी अमन झा प्रशिक्षु भापुसे. एसीसीयू प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, उपनिरी अजय वारे, उपनिरी. पी आर साहू, सउनि जे पी निषाद, आर. सरफराज खान, तरूण केशरवानी, सत्या पाटले, प्रशांत सिंह, सुमंत कश्यप, अमित पोर्ते।