मस्तूरी

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को लेकर सरपंच पर लगे आरोप निकले निराधार, शिकायत करने वाली महिला ने बताया बहकावें में आकर दिया था आवेदन

उदय सिंह

मस्तूरी – विकासखंड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी में बीते दिनों अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई पंचायत द्वारा की गई थी, जिसमें एक महिला द्वारा सरपंच पति सहित अन्य के ख़िलाफ़ थाने सहित अन्य जगहों में शिकायत की गई थी कि उनके घर को तोड़ने की कार्रवाई के दौरान सभी व्यक्तियों ने उसके साथ दुर्व्यवहार करते हुए जातिगत गाली गलौज किया था और जान से मारने की धमकी दी गई थी।

मामले में महिला ने 15 दिसंबर 2020 को बकायदा पचपेड़ी थाने, अजाक थाने और पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई गई थी। लेकिन अब उक्त मामले में शिकायत कर्ता महिला द्वारा ही मामले को बहकावे में आकर दर्ज कराने की बात कही जा रही है, जिसने मीडिया में दिए अपने बयान में बताया कि उसने पैसों के लालच और किसी व्यक्ति के बहकावे में आकर यह निर्णय लिया था।

लेकिन अब उसे अहसास हो गया है कि उसने गलती की है, पंचायत की कार्रवाई जायज थी और उससे उन्हें कोई शिकायत नही है, बल्कि उन्होंने  अपनी शिकायत वापस लेने की बात कही है।

बहरहाल शिकायत कर्ता महिला कमलेश्वरी बाई ने यह स्पष्ट करते हुए पिछले दिनों किये अपने ही शिकायत को झूठा साबित किया है, जिससे पंचायत प्रतिनिधियों पर लगे आरोप झूठे साबित हो गए है। 

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर:- एफसीआई गोदाम के पास जुआ खेलते 5 आरोपी गिरफ्तार...कब्जे से नगदी सहित ताशपत्ती जब्त पचपेड़ी: भटचौरा सरपंच प्रतिनिधि की उपसरपंच ने की पिटाई...पंचायत बैठक में वर्चस्व को लेकर हुआ विवाद, पार्टनरशिप में हाईवा लेने का झांसा देकर 17 लाख रुपये की ठगी का मामला...पीड़िता को पड़ोसी ने लगाया चूना... तखतपुर:- युवक का अपहरण कर की गई बेरहमी से पिटाई... उपचार से पहले हुई मौत, मामले से मचा हड़कंप जांजगीर-चाम्पा: घरेलू हिंसा और दूसरी शादी के आरोप में आरक्षक निलंबित...एसपी विजय पांडेय ने की सख्त क... आवास का पैसा दिलाने का झांसा देकर मजदूर महिला से ठगी...अज्ञात आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम वनमंडल कार्यालय बिलासपुर में मुख्य लिपिक पर शराब पीकर गाली गलौच और दुर्व्यवहार के गंभीर आरोप....कर्म... अवैध रेत खनन पर वन विभाग की बड़ी कार्रवाई..... पाँच ट्रैक्टर-ट्रॉलियाँ जब्त दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ...