पचपेड़ी

निजात अभियान के तहत पचपेड़ी पुलिस गांव – गांव पहुंचकर नशे के खिलाफ चला रही अभियान…ग्रामीणों को नशे के नुकसान से कर रही जागरूक

उदय सिंह

पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पचपेड़ी पुलिस जिले में चल रहे निजात अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा को बंद कराने अभियान चला रही है, जहाँ पुलिस क्षेत्र के गांवों के लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी समझा रही है।

लोगों के बीच पहुँच रही पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अपने आसपास अवैधानिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे जिससे नशाखोरी में लगाम लगाई जा सके। पचपेड़ी थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया की इस निजात अभियान को सफल बनाने थाना के समस्त स्टाफ जुटे हुए हैं जो लगातार प्रयास कर रहे हैं की पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री ना हो

तथा थाना क्षेत्र के समस्त पंचायतों के नागरिक सुरक्षित एवं नशे से दूर रहे, पचपेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में चल रहे निजात अभियान के तहत सभी गांव में जा जाकर इस अभियान के बारे में हर वर्ग के लोगों को बताया और समझाया जा रहा है की कोई भी अवैध शराब की बिक्री या अवैध गतिविधियों में लिप्त हो तो इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी पचपेड़ी को दे।

इसी उद्देश्य को लेकर आज ग्राम पंचायत बिनौरी एवं ग्राम पंचायत केवटाडीह (टांगर) में पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें समझाईश दी गई।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी:- बाइक सवार नाना और नाती को कैप्सूल ट्रक ने लिया चपेट में...मौके पर नाती की मौत, नाना घायल, तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से 9 साल की मासूम की हुई मौत...पुलिस ने किया मामला दर्ज, मल्हार नगर पंचायत में शपथ ग्रहण समारोह 16 मार्च को....केंद्रीय राज्य मंत्री सहित कई दिग्गज होंगे शाम... घर से होली खेलने निकले युवक की खेत में मिली लाश...हत्या की आशंका,मस्तूरी थाना क्षेत्र का मामला बिलासपुर:- गोलबाजार में पुलिस टीम पर हमला...तीन आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज, होलिका दहन के दौरान हुआ विवाद.... युवक पर चाकू से जानलेवा हमला, आरोपी पर मामला दर्ज, पचपेड़ी:- विवाद कर युवक पर हंसिए से हमला....होली के दौरान हिंसक घटना, जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल