
उदय सिंह
पचपेड़ी – थाना क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में पहुंचकर पचपेड़ी पुलिस जिले में चल रहे निजात अभियान के तहत अवैध शराब, गांजा को बंद कराने अभियान चला रही है, जहाँ पुलिस क्षेत्र के गांवों के लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के बारे में भी समझा रही है।
लोगों के बीच पहुँच रही पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि अपने आसपास अवैधानिक गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को दे जिससे नशाखोरी में लगाम लगाई जा सके। पचपेड़ी थाना प्रभारी बृजलाल भारद्वाज ने बताया की इस निजात अभियान को सफल बनाने थाना के समस्त स्टाफ जुटे हुए हैं जो लगातार प्रयास कर रहे हैं की पचपेड़ी थाना क्षेत्र में अवैध शराब एवं गांजा की बिक्री ना हो
तथा थाना क्षेत्र के समस्त पंचायतों के नागरिक सुरक्षित एवं नशे से दूर रहे, पचपेड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि जिले में चल रहे निजात अभियान के तहत सभी गांव में जा जाकर इस अभियान के बारे में हर वर्ग के लोगों को बताया और समझाया जा रहा है की कोई भी अवैध शराब की बिक्री या अवैध गतिविधियों में लिप्त हो तो इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी पचपेड़ी को दे।
इसी उद्देश्य को लेकर आज ग्राम पंचायत बिनौरी एवं ग्राम पंचायत केवटाडीह (टांगर) में पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से चर्चा की और उन्हें समझाईश दी गई।