
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – नाबालिग लड़की के साथ घर में घुसकर छेड़खानी करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है घटना के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था जिसे पकड़कर सरकंडा पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग की मां 23 जनवरी को अपने घर के सामने अपनी बकरी को बांध रही थी तभी अचानक ही अटल आवास लिंगियाडीह निवासी इसराईल बख्श उर्फ राहुल बख्श गाली गलौज करते हुए प्रार्थी के घर में घुस गया जहां उसकी नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया इस बीच मौके पर प्रार्थी की मां बीच बचाव के लिए पहुंची जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया इधर घटना की शिकायत प्रार्थी ने सरकंडा थाने में दर्ज कराई थी जिसके बाद से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी इसी बीच पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी शिवरीनारायण में छुपा हुआ है जिस पर सरकंडा पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी जहां से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।