
जुगनू तंबोली
रतनपुर – थाना क्षेत्र के एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार युवक डिश टीवी एंटीना को सुधारने छत पर गया था और यह घटना हो गई। ग्राम घासीपुर निवासी गणेश साहू पिता राजाराम साहू उम्र 26 वर्ष के घर डीटीएच में सिग्नल सही नहीं आ रही था, तो वो अपनी छत पर डीटीएच डिश को सुधारने पहुंच गया, लेकिन इसी दौरान उसे करंट का तेज झटका लगा। परिजन उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए लेकिन चिकित्सक ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से आम लोगों को सबक लेने की जरूरत है। कभी भी बिना पर्याप्त सुरक्षा साधन के या बिना तकनीकी जानकारी के बिजली उपकरणों का सुधार जानलेवा साबित हो सकता है। खासकर छत पर मौजूद डिश को छूना बेहद खतरनाक है । बच्चों के लिए भी खतरनाक हो सकता है । यह जांच का विषय है कि आखिर डिश एंटीना तक बिजली कैसे पहुंची। वजह जो भी हो लेकिन इस वजह से असमय एक युवक की जान चली गई ।