
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – चॉल में सजी जुए के महफिल पर सिविल लाइन पुलिस ने छापेमारी कर 8 जुआरियों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से पुलिस ने 93 हजार 140 रुपए बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार रात करीब 9 बेजे सिविल लाइन पुलिस को सूचना मिली कि राजेंद्र नगर स्थित तिवारी चावल में जुए की महफिल सजी हुई है जिस पर सिविल लाइन पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने तत्काल ही मौके पर दबिश दी जहां ताश के पत्तों के साथ हार जीत का दाव लगाते आठ जुआरी रंगे हाथ मिले,जिनमे विनोबानगर निवासी नरेश कुमार,बंगाली पारा सरकंडा सतीश गुप्ता,मगरपारा निवासी शरद सिंह,राजेंद्र नगर निवासी अजय जुनेजा,दीपक त्रिपाठी ,
गोड़पारा निवासी शांतनु खंडेलवाल, मुंगेली नाका चौक मयंक तिवारी,जगमाल चौक निवासी राजेश ठक्कर, शामिल थे।जिनके कब्जे से पुलिस ने 93 हजार 140 बरामद किए हैं वही 52 पत्ती ताश भी साथ में जप्त की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है।