
डेस्क
बिलासपुर के वार्ड क्रमांक 22 आजाद नगर के अंतर्गत आने वाले तेलीपारा सोनी गली की जर्जर सड़क के दिन अब बहुरेंगे। यहां कंक्रीट रोड का निर्माण किया जाएगा जिसका शुभारंभ मंगलवार को वार्ड के ही वरिष्ठ नागरिक शंकर सोनी, संतोष पांडे, तारा सोनी और श्रीमती गुप्ता द्वारा नारियल फोड़कर किया गया। वार्ड पार्षद उषा राजेश मिश्रा के प्रयासों से यहां कंक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। भूमि पूजन अवसर पर नगर निगम की ओर से इंजीनियर लहरें भूमिका शास्त्री दुर्गेश पांडे गोपी श्रीवास प्रकाश तिवारी आदि मौजूद थे।