मस्तूरी

ग्रामीण क्षेत्रो से शराब तस्करी कर शहर में बेचने वाले दो आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 50 पाव देशी शराब बरामद….घेराबंदी कर पकड़ा गया शातिर तस्करों को

उदय सिंह

मस्तूरी – ग्रामीण क्षेत्रों में फल फूल रहे शराब के अवैध व्यापार को अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस कार्रवाई के मूड में है। इसी कड़ी में मस्तूरी पुलिस ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है। छापेमारी की इस कार्यवाही में गुरुवार को एक बड़ी सफलता मस्तूरी पुलिस को मिली है। पुलिस को दो आरोपियों के पास से 50 पाव शराब मिले है। दरसअल गुरुवार को मस्तूरी थाना प्रभारी फैज़ुल शाह को सूचना मिली कि दो लोग बड़ी मात्रा में शराब मस्तूरी से लेकर शहर की ओर जा रहे है। जिसके बाद टीआई ने तत्काल आरोपियों को पकड़ने घेरा बंदी की।

जहाँ पहले तो आरोपियों ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर भागने का प्रयास किया लेकिन वह सफल नही हो सके। दोनों व्यक्तियों के संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त मिले थे। पकड़े गए आरोपियों में एक संजय बोले तो दूसरा मनोज अग्रवाल है, दोनों ही दयालबंद के रहने वाले है। दोनों आरोपी शहर में लॉक डाउन के दौरान मुनाफा कमाने की मंशा से ग्रामीण क्षेत्रों से शराब लेकर उसे ज्यादा कीमतों में बेचते थे। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से पुलिस को 20 पाव देशी मसाला शराब तथा 30 पाव देसी प्लेन शराब बरामद हुआ।

मामले में कुल 50 पाव शराब तथा शराब परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी की जब्ती की गई है, जिसकी कीमत 24000 हजार बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 312/2020 धारा 34 (2) 59 (क) आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,