जांजगीर चाँपा

चाकू से जानलेवा हमला और लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार… आरोपियों से चाकू और बाइक बरामद

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा – अपने आप को क्षेत्र का गुंडा कहने वाले 2 आरोपियों ने बीती रात 2 भाईयों पर चाकू से जानलेवा हमला कर मोबाईल की लूट को अंजाम दिया था, जिन्हें पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी कुमार दास महंत निवासी डंगरापारा अकलतरा जो 01.08.2024 की रात 08.20 बजे लगभग अपने भाई करण दास महंत के साथ ओवर ब्रिज के उपर में खडे थे। उसी समय संजय नगर निवासी सुभाष रागडे उर्फ कोंदा उर्फ बाबू और रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष भारतेंदु मोटर सायकल में वहीं पर आए और तुम लोग साले हीरो जैसे खडे हो बोलकर दोनो एक राय होकर अश्लील गाली गलौच करते हुए आरोपी रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष भारतेंदु द्वारा हाथ मुक्का से एवं सुभाष रागडे उर्फ कोंदा उर्फ बाबू अपने हाथ मे रखे चाकू से प्रार्थी के भाई करण दास महंत को जान से मारने कि नियत से पेट में घोप दिया तथा प्रार्थी के जेब से मोबाईल को लूट कर भाग गये प्रार्थी का भाई लहुलूहान हो गया था।

जिसे इलाज हेतु अकलतरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध थाना अकलतरा में धारा 296, 115(2), 109, 309(4), 34 BNS कायम कर विवेचना में लिया गया। प्राणघातक हमला और लूट जैसी घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी सुभाष रागडे उर्फ कोंदा उर्फ बाबू एवं रॉकी भारतेंदु उर्फ कृष भारतेंदु को हिरासत मे लेकर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक मणीकांत पाण्डेय थाना प्रभारी अकलतरा, उप निरीक्षक बी.एल कोसरिया, प्र.आर. राकेश राठौर, विवेक सिह, गोपाल सिदार, आरक्षक राघवेन्द्र धृतलतरे, बृजपाल बर्मन, गुलशन लकडा का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल, जर्जर सड़क पर गुणवत्ताहीन मरम्मत...लापरवाही पर लोक निर्माण विभाग की सख्त कार्रवाई, उप अभियंता सस्पेंड... रेलवे स्टेशन के पास आटो ड्राइवर की गुंडागर्दी… विरोध करने पर छात्र पर धारदार हथियार से हमला सहकारी समितियों में विधायक प्रतिनिधि किये गए नियुक्त...मदन कहरा को मिली रतनपुर सेवा सहकारी समिति की ...